Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से मोबाइल स्नैचिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां गॉड ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले बैंक मैनेजर से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि किसी काम से आलोक रंजन ओझा बाहर निकले थे. इस बीच वो बात कर रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.