रुड़की के खंजरपुर निवासी एक शातिर चोर को गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो महिने के लिए जिला बदर किया गया है. कोतवाली रुड़की पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शातिर चोर को जिले की सीमा पर छोड़ दिया. पुलिस टीम ने अभियुक्त पंकज को ढोल नगाड़े के साथ पुरकाजी बॉर्डर मुज्जफरनगर पर जाकर जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा. साथ ही सख्त चेतावनी भी दी कि अगर वो तय समय से पहले जनपद सीमा में प्रवेश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.