Temples Famous For Holi: आपसी बैर भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाना और त्योहार की मस्ती में रम जाना.. यही है होली का त्योहार. इस साल रंगों का यह त्योहार 25 मार्च को है. होली के दिन घर, गली और मोहल्लों में तो लोग रंग और गुलाल से होली खलते ही हैं.. देश के कई मंदिरों में भी भक्त होली खेलने के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं. रंगों के साथ-साथ भक्तजन अपने ईष्टदेव की भक्ति में सराबोर हो जाना चाहते हैं. इस वीडियो में आपको ले चलते हैं यूपी के उन मंदिरों में.... जहां रंगों की फुहार और गुलाल के गुब्बार में भक्त इस त्योहार को अपने भगवान के साथ मनाते हैं.