बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेत-आत्मा निकालने के नाम पर एक तांत्रिक गर्भवती को पीटता नजर आ रहा है. पिटाई से घायल हुई पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़िता के पति ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. इसके साथ ही तांत्रिक पर 22 हज़ार रुपये वसूलने का आरोप लगा है. मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र के सईदगढ़ी का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.