Saharanpur/Neena jain: सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल की बिल्डिंग से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अस्पताल में संविदा पर सफाईकर्मी था. सफाईकर्मी के नीचे गिरते ही आसपास भीड़ लग गई. सफाईकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. जिला महिला अस्पताल में शेखपुर कदीम के रहने वाले संदीप पुत्र सुरेश संविदा पर सफाई कर्मचारी था जो दो दिन पूर्व रात करीब दो बजे महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिर गया था.