Shani Dev: सूर्य के पुत्र शनि महराज एक बार किसी इंसान पर मेहरबान हो जाएं तो खुशियां और संपन्नता खुद-ब-खुद उनके घर का रास्ता ढूंढ लेती हैं लेकिन शनि देव की टेढ़ी नजर जिस भी इंसान पर पड़ती है, उसका जीवन दुखों से भी भर जाता है. शनि की ढैया और शनि की साढ़े साती से बचना बहुत मुश्किल है. अब ऐसा नहीं है कि न्याय देव शनि की दृष्टि हमेशा ही लोगों को परेशान करती है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिसके करने से शनि देव आपको कभी परेशान नहीं करेंगे...