Story of Helmet Man Raghavendra Kumar: सोशल मीडिया पर हेलमेट गिफ्ट करते एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जो शख्स हेलमेट बांट रहा है उसे हेलमेट मैन ऑफ इंडिया (Helmet Man of India) के नाम से जाना जाता है. हेलमेट मैन का असली नाम राघवेंद्र कुमार हैं. जो अब तक 22 राज्यों में 56 हजार से भी ज्यादा हेलमेट लोगों को देकर उनकी जान बचाई है. राघवेंद्र के साथ करीब 9 साल पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी की राह ही बदल दी.