Sonbhadra viral video : बड़े-बड़े नुकाले दांत, लपलपाती जीभ, सांप की तरह जमीन पर लहराना.. सोनभद्र में एक लड़की चर्चा का विषय बनी हुई है, लड़की की अजीबोगरीब हरकतों की वजह से उसके नागिन बनने का दावा किया जा रहा है. सावन में बाबा का चमत्कार बताकर लोगों ने उसकी पूजा भी शुरू कर दी. युवती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Disclaimer : Zeeupuk इस वीडियो की पुष्टी नहीं कर सकता है.