Saharanpur Snake Viral Video: सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के तलहेड़ी बुजुर्ग चंदेना कोली गांव में एक किसान के घर नाग नागिन को जोड़ा देखा गया. भयभीत किसान ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और इस बीच कई घंटों तक नाग नागिन ऐसे ही एक दूसरे से प्रेमालाप करते रहे उन्होंने किसी को हानि नहीं पहुंचाई. नाग-नागिन के इस जोड़े को देखने के लिए हुजूम जुड़ गया. करीब 12 घंटे बाद नाग नागिन खुद ब खुद किसान के घर से ओझल हो गए.