Nag Panchami Viral Video: सावन के महीने में नाग पंचमी के दिन खागा कोतवाली के राजपूत नगर इलाके में धान के खेत में नाग-नागिन का दुर्लभ डांस देखा गया. बारिश के दौरान नाग-नागिन का जोड़ा खेत में नजर आया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. खेत में दवा का छिड़काव करते वक्त एक किसान ने इसे कैमरे में कैद कर लिया.