Sidhi Urine Kand: मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने का कांड लगातार सुर्खियों में हैं. अब इसी मामले से जुड़ी नई तस्वीक सामने आई है. सीएम शिवराज सिंह ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत को घर बुलाकर उसके पैर धुए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि सीधी में प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स ने शराब के नशे में आदिवासी दशमत रावत के मुंह पर पेशाब कर दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और सरकार में हड़कंप मच गया था.