Shafiqur Rahman Barq on Yoga diwas: मदरसों में योग दिवस मनाए जाने के मामले में सपा सांसद शफी कुर्र रहमान वर्क का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मदरसे योग का हिस्सा नहीं है. मदरसों में योग दिवस नहीं तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए. सरकार नहीं चाहती कि मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल करें. सरकार का मकसद सिर्फ मदरसों की तालीम में रुकावट डालना है.