पिथौरागढ़ के घाट के घाट में लैंडस्लाइड होने से पिथौरागढ़ टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैतलकोट के पास भूस्खलन के कारण फिलहाल मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया हैं. लगातार बारिश होने की वजह से यह लैंडस्लाइड हुई. भूस्खलन से चारधाम यात्रा भी बंद कर दी गई है. 400 लोगों का SDRF ने सुरक्षित रेस्क्यू किया.