बहराइच/ राजीव शर्मा: बहराइच में एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत को ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर उसका वीडियो वायरल कर दिया. दरअसल प्रिंसिपल साहब बच्चों के मिडे डे मील का राशन अपनी कार में डालकर घर ले जा रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया है. अब देखना है यह है कि वायरल वीडियो विभाग की नजरों में कब तक आता है और उसके बाद क्या मासूमों के हक पर डाका डालने वाले प्रिंसिपल पर क्या कार्रवाई होती है.