Sameer-Javeria की Love Story: हाल के दिनों में सरहद पार शादियां और जोड़े सुर्खियों में हैं। इसकी शुरुआत सीमा हैदर नाम की एक पाकिस्तानी नागरिक से हुई जब वो नोएडा के एक व्यक्ति सचिन मीना से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारतीय पहुंची, वहीं जुलाई में एक भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, एक और सरहद पार की प्रेम कहानी सामने आई है। दरअसल एक पाकिस्तानी महिला, जावेरिया खानम अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए कानूनी रूप से 45 दिनों का वीजा लेकर भारत आई है। समीर खान कोलकाता के रहने वाले है और अपने मंगेतर के अमृतसर एयर पोर्ट पर पहुंचते ही उनका स्वागत किया और जावेरिया को कोलकता अपने घर को लेकर पहुंचे। दरअसल जवेरिया खानम पिछले पांच साल से वीजा पाने की कोशिश कर रही थीं और आखिरकार भारत में 45 दिनों तक रहने की इजाजत मिल गई है और अगले साल जनवरी में दोनों शादी करने वाले है।