Sambhal Bribe Clerk Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालय में तैनात लिपिक पर टीचर से 50,000 की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. लिपिक का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी सामने आया है. रिश्वतखोर बाबू का वायरल वीडियो सामने आने के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आरोप है कि विभाग अपने बाबू को बचाने में जुटा है और आरोपों से इनकार कर रहा है.