BIKE accident video:सड़क गलत तरीके से पार कर रही थी महिला. इससे दूसरी तरफ अपनी साइड में आ रहा बाइक सवार बाल-बाल बचा. महिला उल्टे उस बाइक सवार पर बरस पड़ी.उसने बाइक के साइड कवर को निकालकर तोड़ दिया.आसपास के लोगों ने भी बाइक सवार युवक को घेरा.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.