Noida Fight Over Dog: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर नोएडा की पॉश सोसायटी में फिर विवाद देखने को मिला है. यहां Park Laureate Society Sector 108 में एक रिटायर्ड ऑफिसर ने महिला को लिफ्ट में कुत्ते ले जाने से रोका और जब महिला नहीं मानी तो गुस्से में आग बबूला पूर्व IAS ने महिला को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरी घटना मौके पर लगे CCTV Camera में कैद हो गई.