Lohri Upay for Money and Prosperity:सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाने वाला लोहड़ी पर्व इस बार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. किसानों में यह पर्व बेहद खास होता है. पंजाब में इस दिन से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है. पारंपरिक तौर पर यह त्योहार फसल की कटाई और नई फसल की बुवाई से जुड़ा हुआ है. किसान सूर्य और अग्निदेव स्तुति कर उनका आभार व्यक्त करते हैं ताकि उनकी कृपा से फसल अच्छी हो, और घर में समृद्धि आए. क्योंकि धार्मिक दृष्टि से भी लोहड़ी का बहुत महत्व है तो इस वीडियो में आपको बताते हैं कैसे कुछ विशेष उपाय कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं.