UP Government: योगी सरकार की तरफ से नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती पाठ और रामनवमी पर अखंड रामायण के पाठ कराने के ऐलान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है तो वहीं हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु भी इस फैसल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हिंदू धर्मगुरुओं ने जहां इस फैसले की सराहाना की है तो वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस फैसले से सहमत नहीं है. शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे हैं उन्हें दूसरे मुजाहिदों का भी ध्यान रखना चाहिए.