Kanpur News: कानपुर के रामा मेडिकल में छात्र साहिल की मौत के मामले में परिजनों हत्या की आशंका जताई है. साहिल के परिजन जब शव देखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहंचे तो पुलिस ने शव दिखाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नाराज परिजनों ने खूब हंगामा काटा. परिजनों इस मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है साथ ही आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन भी इस मामले में मिला हुआ है.