Ramlala Puja on Ram Navami At Home: चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन रामनवमी आ चुका है. हिंदूं पंचाग के अनुसार राम नवमी का त्योहार 17 अप्रैल 2024 को है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान राम ने चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को जन्म लिया था. रामलाल का जन्म कर्क लग्न में दोपहर 12 बजे हुआ था. वैसे इस रामनवमी पर गजकेसरी योग बन रहा है, जो श्रीराम की कुंडली में भी था. यह योग होने पर व्यक्ति गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त करता है. तो आइये आपको बताते हैं कि इस वर्ष रामनवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग क्या है जिसमें पूजा करने से जातक को सर्वोत्तम फल की प्राप्ति होगी.