Agra Viral Video: रक्षाबंधन के पहले रविवार रात यमुना किनारा रोड पर स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ है. बाइक पर सवार पांच शोहदों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया गया.ताजगंज से बेलनगंज तक युवती को स्कूटी से गिराकर साथ ले जाने का प्रयास किया.ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने गाड़ी लगाकर युवती को बचाया. आरोपी हुए चकमा देकर फरार. ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार ने बचाई जान. थाना छत्ता पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ समेत अन्य की तलाश में जुटी।