राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नई को सैलून में काम आने वाला सामान भेजा है. भेजे गए सामान में दो हेयर कटिंग चेयर, एक शैम्पूइंग चेयर और एक इन्वर्टर की बैटरी शामिल है. मिथुन वही नई है जिसके यहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज में चुनावी सभा करके लौट रहे थे. उसी दौरान उन्होंने अचानक न्यू मुम्बा देवी हेयर कटिंग सैलून में अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी और सैलून संचालक मिथुन से उसके कारोबार समेत युवाओं की बेरोज़गारी दूर करने के लिए उससे इंडियाज़ मांगे थे. वही मिथुन राहुल गांधी के भेजे गए सामान को पाकर बेहद खुश है.