Agra News: ताजनगरी आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोल कर पथराव और मारपीट कर दी. पथराव के चलते के एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए हैं. एक दिन में पहले ही आगरा जिला प्रशासन ने सत्संगियों के कब्जे से करीब 100 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई थी, लेकिन वो दोबारा कब्जा करने पहुंच गए.