Muzaffarnagar Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट काफी अहम है क्योंकि पिछले दो बार से यहां भाजपा नेता संजीव बालियान का दबदबा है.. केंद्रीय राज्यमंत्री बालियान पर तीसरी बार भी पार्टी ने भरोसा जताया है. पश्चिमी यूपी के इस क्षेत्र में भाजपा इस बार आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. यह जाट बेल्ट कहलाती है और हमेशा ही यहां के वोटर्स ने केंद्र की राजनीति को प्रभावित किया है. लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या तीसरी बार भी मुजफ्फरनगर को वोटर्स यहां कमल ही खिलाएगा, या विपक्ष के चुनावी रणनीती बनेगी भाजपा के लिए दीवार, देखिये मुजफ्फरनगर से इलेक्शन की राम-राम.