Teachers Protest Against Online Attendance: सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी का नियम लागू होते ही अध्यपकों में आक्रोश है. प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के अध्यापक इसे नियम विरुद्ध बता रहे हैं . इतना ही नहीं गुस्साए अध्यापकों ने राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ EL और CL की मांग की है. देखिये फतेहपुर में अध्यापकों के प्रदर्शन का एक वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है.