Video: प्रयागराज की मेजा तहसील के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्राथमिक विद्यालय लोहरा के टीचर्स चार साल के एक बच्चे शिवांश पाल को स्कूल में बंद कर घर चले गए. मासूम कई घंटे स्कूल में बंद रहा. स्कूल के टीचर्स घंटों पहले ही छुट्टी कर घर चले गए थे. जल्दबाजी के चक्कर में वो ये देखना भी भूल गए कि अंदर एक बच्चा खेल रहा है. गनीमत ये रही कि पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए जिम्मेदार शिक्षिका को निलंबित कर दिया. वीडियो देखें