CM Yogi Gift to Prayagraj Muslim Girl on Her Marriage: संगम नगरी प्रयागराज की नुकुस फातिमा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसके निगाह पर बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल प्रयागराज के अकबरपुर इलाके की नुकुस फातिमा ने ट्वीट कर सीएम योगी को अपनी शादी में आने का निमंत्रण दिया था और साथ ही यह भी मांग की थी कि उसके घर तक आने वाली 20 साल से टूटी हुई सड़क बनवा दी जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय ने नुकुस फातिमा के ट्वीट पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद रातों रात ही सड़क बन गई.