videoDetails0hindi
Watch Video: डिप्टी सीएम ने शिवपाल सिंह यादव को बताया 'चुनावी चाचा', जानिए पूरा मामला
यूपी के मैनपुरी, खतौली और रामपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे, सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीनों सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 की तरह जनता एक बार फिर जनता समाजवादी पार्टी को नकार देगी. इसके अलावा उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को 'चुनावी चाचा' तक बता ड़ाला. आइए बताते हैं पूरा मामला. डिप्टी सीएम ने प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ने के सपा के आरोपों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा ने जो अपने समय में गुंडागर्दी की है, उसी तरह दूसरों को लेकर भी सोच रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ऐसी नहीं है. समाजवादी पार्टी जिन गुंडा और माफिया के दम पर चुनाव लड़ती और जीतती थीं. आज वो सभी सलाखों के पीछे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के चाल और चरित्र को जनता जान चुकी है. देखें वीडियो...