Eid Ki Namaz 2024 Video: एक माह के रमजान पूरा होने के बाद आजमगढ़, मऊ, संभल, अमेठी और दूसरे कई शहरों समेत पूरे यूपी में ईद का त्योहार हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है. प्रदेश भर की मस्जिदों और ईदगाहों में लोग ईद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में पहुंचे. त्योहार के मौके पर किसी भी गड़बड़ी से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए, यानी ईद की नमाज एक तरह से कड़ी सुरक्षा और पहरे के बीच अदा की गई.