PM Modi On INS Vikrant: विमान वाहक युद्धपोत INS Vikrant शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर INS Vikrant को लेकर एक जोश से भरपूर वीडियो शेयर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके कमिश्निंग सेरेमनी में शामिल हुए थे और उन्होंने देश को पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत समर्पित किया था. इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और जो गर्व की भावना है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.