Christmas Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के मौके पर दिल्ली में ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय में स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी. गांधी जी ने स्वयं बताया था कि असहयोग आंदोलन की परिकल्पना सेंट स्टीफन कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील कुमार रुद्र की छत्रछाया में रची गई थी. समाज सेवा में ईसाई समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है.