Credit and Debit Card New Rules: साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए RBI एक अक्टूबर 2022 से Tokenization System लागू करने जा रहा है. अभी तक Online Payment के लिए कार्ड का डेटा जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी मर्चेंट प्लेटफार्म पर सेव करते हैं ताकि अगली बार आप उसी साइट पर खरीदारी करें तो केवल CVV डालकर पेमेंट कर सकें. हालांकि इस तरीके से कई संस्थाओं के साथ कार्ड डेटा चोरी या उसके दुरुपयोग का खतरा बढ़ जाता है. इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए अब कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट का तरीका एक अक्टूबर से बदलने जा रहा है.