Govinda Song Viral Dance: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने समय के सुपरहिट डांसर थे. यही वजह है कि आज भी उनके गानों के डांस स्टेप की कॉपी की जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी कपल ने गोविंदा के गाने 'हुस्न है सुहाना' (Bollywood Actor Govinda Song Husn Hai Suhana) पर एनर्जी से भरपूर डांस कर महफिल लूट ली. जाहिर है यह डांस गोविंदा भी देखेंगे तो तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे.