Padma awards 2023: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. इसबार कुल 106 लोगों को यह पुरस्कार दिए गए जिनमें 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्म श्री अवार्ड दिया गया. हर साल 1 मई से 15 सितंबर के बीच देशभर के लोग खुद के लिए या दूसरे के लिए पद्म पुरस्कारों का नॉमिनेशन फाइल करते हैं. अब ये नॉमिनेशन कैसे फाइल किए जाते हैं, कैसे आप खूद को या फिर किसी और को पद्म पुरस्कारों की इस रेस में शामिल कर सकते हैं जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी.