Kushinagar/Pramod Kumar: कुशीनगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर लगने वाले परंपरागत धार्मिक डोल मेले में आर्केस्ट्रा के नाम खुलकर अश्लील डांस किया गया. डांसर्स ने ना केवल फूहड़ डांस किया बल्कि अश्लील हरकतें भी कीं. मेले में इस अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने इस तरह के डांस के खिलाफ विरोध जताकर कार्रवाई की मांग की.