नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी पर प्रशासनिक कार्रवाई के बाद उसकी सारी हेकड़ी निकल गई है. महिला से बदसलूकी करने वाले त्यागी को जब नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया तो वह कहने लगा कि महिला उसकी बहन जैसी है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद श्रीकांत त्यागी का महिला से माफी मांगते हुए एक वीडियो सामने है. इस वीडियो में श्रीकांत त्यागी कह रहा है कि उसने आवेश में आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया. उसने यह भी कहा कि मुझे अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. महिलाओं का सम्मान मेरे लिए सबसे पहले है. आइए आपको दिखाते हैं श्रीकांत त्यागी का वह वीडियो जिसमें वह महिला के साथ गाली गलौज कर रहा है और अब वह किस तरह से माफी मांगता नजर आ रहा है.