कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चतुरनिवादा गांव में रहले वाले 38 साल के शिव सिंह उर्फ लालू की धारतार हथियार से हत्या कर दी गई. कैमरे के सामने हत्यारे ने बोला गांव में आते जाते गाली देता था. जिसकी वजह से मैनें उसकी हत्या कर दी. लेकिन मुझे इस हत्या का कोई अफसोस नहीं है.