Viral Video: हाइड्रोमैन (Indian Hydroman) के नाम से फेमस भारत के पहले अंडरवॉटर डांसर जयदीप गोहिल ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पानी के नीचे गरबा और डांडिया (Underwater Garba and Dandiya) करते नजर आ रहे हैं. जयदीप ऐसे वीडियोज से ही सोशल मीडिया पर फेमस हुए हैं. वो कभी पानी के नीचे स्कूटी के साथ स्टंट करते दिख जाते हैं तो कभी स्नूकर खेलने लगते हैं. पर इस बार वो गरबा कर रहे हैं.