Muzaffarnagar Horse Cart Race: मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मलीरा हाइवे पर घोड़ा-बग्गी दौड़ के आयोजन में बड़ा हादसा हो गया. यहां घोड़ा-बग्गी के साथ चल रही एक बाइक अचानक संतुलन बिगड़ने से फिसल गई, जिसके बाद पीछे से आ रही कई घोड़ा-बग्गी और दूसरे वाहन बाइक सवार के ऊपर से गुजर गए.