Mukhtar Ansari Laid to Rest: माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी का आतंक तो काफी पहले ही खत्म हो चुका था, आज गाजीपुर में उसके शव को भी दफना दिया गया. भारी सुरक्षा के बीच मुख्तार के शव को परिजनों की मौजूदगी में गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया गया. इससे पहले हजारों पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के साथ मुख्तार का जनाजा निकला जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.