Central Government Employees News: मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे गई है. सरकार ने OPS-NPS को छोड़ यूपीएस को पास कर दिया है. इसमें योजना में 25 साल की सरकारी नौकरी पर 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन दी जाएगी. यह रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने के एवरेज बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा. इस तरह से सरकार ने OPS की काट निकाल ली है.