Michael Jackson Death Anniversary: 25 जून साल 2009, ये वहीं दिन था जब किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन के निधन की खबर जंगल में आग की तरह पूरे विश्व में फैल गई. उनके निधन से पूरी दुनिया अचंभित रह गई थी. उनकी मौत पर लोगों ने अलग-अलग राय भी रखी थी. माइकल जैक्सन अकेले ऐसे पॉप डांसर, सिंगर और लिरिक्स राइटर थे, जिन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. वो पूरी दुनिया को अपने गानों पर नचाने का हुनर रखते थे, कई लोगों ने उन्हें कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन वो माइकल जैक्सन को कॉपी नहीं कर पाए. आज इस कलाकार को गए पूरे 13 साल हो गए हैं.. 51 साल की जिंदगी जिने वाले माइकल के कुछ ऐसे किस्से है जो जब भी सामने आते हैं उनके फैंस की आंखे जरुर भर आती है. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम उन खास किस्सों का जिक्र करेंगे..