Video: मेरठ में एक गैर समुदाय का एक शख्स नंदी यानी बैल को लेकर हिन्दू इलाकों में घर-घर जाकर भीख मांगता हुआ पकड़ा गया है. मुस्लिम जोगी के पकड़ में आने के बाद हिन्दूवादी नेता वहां पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसे लोग झूठा स्वांग रचकर रेकी करते हैं. वहीं, इस मुस्लिम जोगी के पास से उसके दो नामों नौशाद और भूरा के आधार कार्ड, एक हिन्दू महिला की फोटो और नींद की गोली मिली है. यह महिला को अपनी बहन बता रहा है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस जांच की बात कह रही है. वीडियो देखें