सिंह से वृश्चिक तक अक्टूबर का राशिफल. सिंह राशि के जातकों को इस पूरे महीने तोलमोल के बात करनी होगी. आप किसी चीज के योग्य हुए तो फैसला आपके पक्ष में. कन्या राशि वालों के लिए घर परिवार में सुख सुविधाओं के साथ बहुत अच्छा जीवन बीतेगा. तुला राशि वाले अपनी सफलता को इंज्वॉय करेंगे.वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा.