Masan Holi 2023: पूरे उत्तर प्रदेश में होली के पर्व को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. कहीं फूलों से तो कही रंगो से होली होती है,लेकिन इसी बीच काशी में चिता की भस्म से होली खेली जाती है जहां रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर लोग चिताभस्म होली खेलते हैं. माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ खुद अपने भक्तों को होली के हुड़दंग की अनुमति देते हैं.