Man Beaten Dummy Terrorist in Maharashtra: महाराष्ट्र के धुले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंदिर में पुलिस को मॉक ड्रिल करना भारी पड़ गया. दरअसल मंदिर में डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और... हाथ में राइफल लेकर घुस आए. इस दृश्य को देखकर मंदिर में मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे. इससे नाराज एक पिता ने डमी आतंकी यानी पुलिसकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.