ATM Fraud CCTV Video: मध्यप्रदेश के सतना में एटीएम से ठगी का एकदम नया मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दी जिसकी वजह से एक युवक का कार्ड उसमें फंस गया. ठगों ने युवक को सलाह दी कि वो इसकी शिकायत बैंक से करे. इस बीच जब युवक बैंक से शिकायत कर रहा था तो ठगों ने एटीएम का फ्रंट फ्रेम खोलकर उसका एटीएम कार्ड निकाल लिया और उसके खाते से 76 हजार रुपये साफ कर दिये. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.