Lunar Eclipse November 2022 Indian Cities Timing: वर्ष 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण आज यानी 8 नवंबर को लग रहा है. आज कार्तिक पूर्णिमा भी है. हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत के कुछ ही शहरों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा और ज्यादातर शहरों में आंशिक रूप के दिखेगा. आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा गुरुग्राम, पटना और हैदराबाद सहित भारत के सभी बड़े शहरों में चंद्रग्रहण कितने बजे से दिखेगा. और यह कितनी देर तक रहेगा. साथ ही यह बताते हैं कि चंद्रग्रहण कहां आंशिक रूप से दिखेगा और कहां पर पूर्ण रूप से दिखेगा.